चंदौली। विधानसभा चुनाव.2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियों जोर-शोर से की जा रही है। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बने प्रशिक्षण स्थल पर टेबुल कुर्सी लगाए जाने के साथ ही अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं कोविड-19 के दृष्टिगत सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। जनपद में विधानसभा का चुनाव अंतिम चरण सात मार्च को होना है। इस दौरान सभी चार विधानसभा सीटों सैयदराजा, सकलडीहा, मुगलसराय एवं चकिया में मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया जाए। इसके लिए मतदान कार्मिकों को ईवीएम के संबंध में बकाएदे प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज को चयनित किया गया है। इसमें 4 फरवरी को मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षत किया जाएगा। वहीं 5 फरवरी को सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को ट्रेनिंग दिया जाएगा। जबकि 7 से 13 फरवरी तक मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 19 कक्षों में दो पालियों में प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जाएगा। प्रति पाली में 760 कार्मिकों को ट्रेनिंग दिया जाएगा। वहीं दो पाली में 1520 कार्मिक प्रशिक्षित होंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मतदान कार्मिकों का 20 प्रतिशत 1356 कार्मिक आरक्षित होंगे। मतदान के लिए कुल 8132 मतदान कार्मिकों को ईवीएम एवं सामान्य प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण स्थल पर शुद्ध पेयजल के साथ ही कोविड.19 हेल्प डेस्क, मास्क, सेनेटाइजर एवं आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। चुनाव से पूर्व अधिकारी सारी तैयारियां पूर्ण कर लें और प्रशिक्षण में दिये गये निर्देशों का पूर्णत: पालन करे। चुनाव में किसी भी तरह की शिकायत व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कटिबद्घ है जिसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
Related Articles
चंदौली-दो दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
Post Views: 536 सैयदराजा। थाना क्षेत्र में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। जिससे क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है। बताते चलें कि सैयदराजा नगर पंचायत में सैयदराजा थाना प्रभारी जब अपने टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे उस दौरान […]
चंदौली।विकास प्राधिकरण के सदस्य का स्वागत
Post Views: 419 मुगलसराय। चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला का स्थानीय भीमार्ट पर भव्य स्वागत किया गया। श्री भोला सड़क मार्ग से चहनियां में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। भीमार्ट पर उनके वाहनों का काफिला रुकते ही एसोसिएशन के लोगों ने उन्हे फूलमाला […]
चंदौली। संस्थागत प्रसव की प्रगति से डीएम खफा
Post Views: 502 चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना सभी की जिम्मेदारी है इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव में नियामताबाद, चंदौली, मुगलसराय, […]