मुगलसराय। नगर पालिका परिषद वार्ड नं 24 वेस्टर्न बाजार में चेयरमैन संतोष खरवार द्वारा इंटरलाकिंग व विभिन्न गलियों में मरम्मत का कार्य लगभग आठ लाख रुपया लागत से किये गए निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर संतोष खरवार ने कहा कि नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाना हम सभी का कर्तब्य है। सुंदरी करण का कार्य नगर के हर वार्डो में निरन्तर जारी है। बृजेश गुप्ता के वार्ड में बन रहे मुहल्ला क्लिनिक का भी निरीक्षण चेयरमैन ने किया। चेयरमैन संतोष खरवार ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा जन मानस के हित में सभी मुलभूत सुविधाओं को बहाल करने के लिए प्रयास जारी है। मेरी सोच है कि जन मानस से किये गये वादे पर खरा उतरा जा सके। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बृजेश गुप्ता सभासद, माधुरी खरवार, राहुल विश्वकर्मा, कपिल चौरसिया, सुनील केशरी, सूरज जायसवाल, धनंजय सेठ, कपूर खरवार, रमेश पांडेय, राकेश चौधरी, रमेश चौरसिया, झक्की साव, विजय खरवार, अशोक सिद्धार्थ केशरवानी मिडीया प्रभारी सहित वार्ड के कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे।