सैयदराजा। विकास खण्ड बरहनी के ग्राम पंचायत ककरही (मनराजपुर) दुधारी पुल के पास सत्यम हास्पिटल परिसर मे हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर हजारी सिंह यादव ने विकास खण्ड बरहनी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, बीडीसी व पूर्व प्रधानो का स्वागत समारोह का आयोजन रविवार को किया। स्वागत समारोह मे सत्यम हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर हजारी सिंह यादव ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पति राम दुलारे यादव, राम भोग मौर्या, शैलेन्द्र कुमार यादव, आलोक कुमार चौहान, पूर्व बीडीसी सन्तोष यादव, पूर्व प्रधान रामधनी यादव सहित अन्य प्रधानो, बीडीसी को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम भेट किया। इस कार्यक्रम के बाद डाक्टर हजारी सिंह यादव ने कहा कि मेरे सत्यम हास्पिटल पर आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने की सुविधा है और जिनके पास आयुष्मान कार्ड नही रहेगा और गरीब असहाय है तो उनका हास्पिटल के तरफ से सहयोग किया जायेगा।स्वागत समारोह के दौरान मुख्य रूप से डाक्टर राजेश, डाक्टर संदीप, डाक्टर बब्लू, हनुमान प्रसाद बिन्द, चन्द्रमा राम, मनोहर राम, बाल किशुन अंगद यादव, सन्तोष बिन्द, बेचू यादव दादा, रामनिवास यादव बीडीसी, सन्तोष प्रजापति, भगवान दास मौर्या, डा बृजेश यादव, सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर आई पी सिंह ने किया व संचालन रामानंद यादव ने किया ।