सैयदराज। थाना क्षेत्र के सवैया गांव के समीप नेशनल हाईवे दो पर स्थित महादेव ढाबा पर सोमवार की बीती रात मे छ: सात की संख्या मे बोलरे पहुचे और किसी बात को लेकर मनबढ युवको ढाबे पर मौजूद कर्मचारीयो को मारने पीटने लगे और कुर्सी, काउन्टर और खाना भरा बर्तन को तोड़ फोड़कर चले गये। आस पास के लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचती उसके पहले युवक भाग गये। पुलिस सी सी टीवी फुटेज देख कर ढाबे पर कार्य करने वाले घायल कर्मचारी संजय पाल, बिदु कुमार, नन्दू साव, बाबू लाल व पिन्टू को पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गयी और पूछताछ कि और ढाबा स्वामी जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिन्कू सिंह के तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद अंकित सिंह, शालू सिंह निवासी मझवार चंदौली और पाच से छ: अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही मे जुट गयी। लोगों का कहना है कि उक्त युवकों द्वारा पहले भी कुछ मारपीट की घटनाओं में शामिल रहने की चर्चा रही है। इस बाबत इस बार सीसी टीवी फुटेज से मिले प्रमाण पर कार्रवाई होने की पूरी संभावना है।