चंदौली

चंदौली।प्रेक्षक ने प्रतिनिधियों, अधिकारियों संग की बैठक


चंदौली। जनपद के विधानसभा सकलडीहा के प्रेक्षक आईएएस कैप्टन करनैल सिंह ने बुधवार को प्रत्याशियों व मतदान अभिकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के साथ-साथ सुविधा ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सहयोग का आह्वान किया। कहा कि चुनाव के दौरान नियमों से विपरीत जाकर कोई भी कृत्य ना करें। अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सहयोग की आवश्यकता जताई। मतदाताओं को डराने, धमकाने व प्रलोभन देने जैसा कृत्य ना करें। इससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होगी और ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगा। लिहाजा नियम.कानून के दायरे में चुनाव लड़े और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर रिटर्निंग अफसर अजय मिश्रा, शमीम राईन, अरविंद कुमार, रविकांत विश्वकर्मा, रामधारी यादव, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।