चंदौली। जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ल की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 के मद्देनजर मतगणना कार्मिकों का नवीन मंडी में प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान बताया कि मतगणना और परिणाम की घोषणा का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम स्तर होता है परंतु यह सबसे महत्वपूर्ण स्तर है। क्योंकि अशुद्ध, अनियमितता और लापरवाही से की गई गणना सारी निर्वाचन प्रक्रिया नष्ट कर सकती है। मतगणना के कार्य को अत्यंत व्यवस्थित, विधिवत, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपादित कराना नोडल अधिकारी का कर्तव्य है। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को सही मत पत्र होने सहित अन्य जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मतपेटियों को खोलते समय वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी अवश्य कराया जाए। मतगणना प्रारंभ होने से समाप्ति तक अनवरत मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार में लगाई गई है। कार्मिकों को भोजन व जलपान मतगणना कक्ष में ही उपलब्ध कराया जाएगा। कार्मिकों एवं अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है तथा धूम्रपान पूर्णतया निषेध रहेगा। प्रशिक्षण 2184 कार्मिकों का होना था जिसमे 290 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आज के प्रशिक्षण में किन्ही कारणों से कार्मिक उपस्थिति नही है वह 30 अप्रैल को उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा उन्हें अनुपस्थित मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अधीन एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया है। इसके साथ ही कर्मियों द्वारा मतगणना में बरती गयी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रशिक्षण में दिये गये निर्देशों को ही मतगणना में पालन करना है। सभी प्रशिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
चंदौली।गंगा दशहरा पर श्रद्घालुओं ने लगायी गंगा में डूबकी
Post Views: 460 चहनियां। गंगा दशहरा पर रविवार को सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगायी। भोर से ही आस्थावानों की भीड़ लगी रही। खराब मौसम सोमवार को भीमसेनी एकादशी व महामारी के कारण इस बार गंगा दशहरा पर भीड़ कम नजर आया। बंदी के बाद भी बाजारों […]
चंदौली। केन्द्रीय मंत्री ने किया निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण
Post Views: 626 चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डा० महेंद्रनाथ पांडेय रविवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पहुंचे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। तदुपरांत मुख्यालय पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार नौबतपुर में बन रहे मेडिकल […]
चंदौली।जयंती पर याद किये गये सुभाषचन्द्र बोस
Post Views: 394 चंदौली। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पं0 कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा भारत के मानचित्र के आकार की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी […]