मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पीछे स्थित तालाब एक नया पर्यटक स्थल बन गया है। यहां सुबह कई लोग कसरत करते हुए देखे जा सकते हैं। वही शाम होते-होते युवा, महिलाएं वृद्घ लोग पहुंचकर गर्मी से राहत पाने का काम करते हैं। ज्ञातव्य हो कि रेलवे के ब्रिटिश काल में विभिन्न कालोनियों में जल संचय सहित अन्य कार्यो के लिए रेलवे तालाबों की खुदाई की गयी। इसके पानी का उपयोग स्टीम इंजनों में भरने के साथ ही प्लेटफार्मो की धुलाई, सामूहिक शौचालय में सप्लाई किया जाता था। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य पीने वाले पानी को बचाने के साथ ही बरसात में जल संचय किया जाना उद्देश्य था। छठ पूजा में भी महिलाएं यहां पहुंचकर छठ का पर्व मनाती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गया कालोनी जाने वाले रास्ते पर स्थित तालाब का रेलवे सेटलमेंट के कार्यकाल के दौरान तालाब किनारे घाट बनाकर व पोखरे की साफ-सफाई कर जीर्णोद्वार किया गया। परन्तु बदले परिवेश में अन्य तालाबों में झाड़ झंखाड़ उग गये। इसी तरह डीआरएम आफिस के पीछे स्थित तालाब में भी बड़े-बड़े झाड़ झंखाड़ उगने के साथ ही कूड़े करकट फेंके जाने लगे जिसमें कई बार भयानक आग भी लगी। फलस्वरुप इस तालाब का साफ-सफाई कराकर सुंदरीकरण का कार्य किया गया जहां दो फव्वारे भी लगाये गये हैं परन्तु यह कभी-कभी खास मौके पर ही काम करते देखे जाते हैं।