चहनियां। बाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ चंदौली के प्रांगण में शुक्रवार को दोपहर को आयोजित कार्यक्रम में दो दर्जन अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के आईना हैं। आज उनका सम्मान करना हमारे लिए अपार खुशी की बात है। शिक्षक के बिना स्वच्छ समाज की कल्पना असंभव है। वही दूसरे वक्ता के रूप में डा0 जयप्रकाश पांडे ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करके यहां के शिक्षकों ने यह साबित कर दिया कि शिक्षक के सम्मान के बगैर सब कुछ अधूरा है। शिक्षक समाज का निर्माण कर्ता होता है और ऐसे निर्माण कर्ता का सम्मान समाज के लिए एक नई दशा और दिशा तय करता है। शिक्षक समाज के एक एक व्यक्ति को चुनकर के शिक्षित कर करके समाज का मार्गदर्शन करने योग्य बनाता है। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख उपेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि शिक्षक के बिना समाज का निर्माण संभव नहीं है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृज बिहारी सिंह द्वारा आए हुए आगंतुकों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर के सम्मान किया गया। इस दौरान आशुतोष सिंह, धनंजय सिंह, सोमनाथ सिंह, रामसेवक सिंह, संत सेवक सिंह, दिलीप सिंह, एसपी सिंह सहित सैकड़ों क्षेत्र के सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य बृज बिहारी सिंह ने किया व कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने किया।