अलीनगर। क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे से दिल्ली स्थित उनके आवास पर जिला पंचायत सदस्य संजय पांडेय ने मिलकर पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से समस्याएं दूर करने की मांग की जिस पर मंत्री ने जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया। पत्रक के माध्यम से कहां की धान के बीज के लिए पानी की आवश्यकता पडऩा प्रारंभ हो गया है लेकिन अभी तक क्षेत्र के विभिन्न माइनरो के सिल्ट की सफाई नहीं हो पाई है। जगह जगह झुके व गिरे विद्युत पोल अक्सर दुर्घटना को दावत देते हैं तो वही सड़कों के मरम्मत के बारे में अवगत कराया। कहां की सहरोई, धूस, रेवसा बसरतिया, जलालपुर सहित विभिन्न माइनर के सिल्ट सफाई नहीं होने से किसानों को सिंचाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विद्युत पोल व जर्जर तारों को बदलने, जिले के मुगलसराय, चहनिया, अलीनगर, सकलडीहा, कैली चंदौली सहित विभिन्न खराब सड़कों के मरम्मत कराए जान, वैक्सीनेशन प्रक्रिया तीव्र गति से कराए जाने की बात कही। कैली क्षेत्र के विभिन्न गांव में चल रहे चकबंदी प्रक्रिया को जल्द पुरा कर करने की गुजारिश की। जिस पर मंत्री ने जिलाधिकारी संजीव सिंह से फोन पर वार्ता कर समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।