चंदौली

चंदौली।सीसी कैमरे की निगरानी में होगा मतगणना:सीडीओ


सकलडीहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 26 अप्रैल को समाप्त होने के बाद 2 मई को मतगणना कराया जायेगा। इसको लेकर रविवार को मुख्य विकास अधिकारी चुनाव अधिकारी के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम सहित सीसी कैमरे की व्यवस्था में मतगणना कराने का निर्देश दिया। पूरी मतगणना करीब 96 घंटा तक होने की उम्मीद जतायी। विकास खंड में कुल तेरह न्याय पंचायतों के 104 गांव में प्रधान, बीडीसी और ग्राम सदस्यों का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर कुल 310 बूथ बनाये गये है। तीस अतिरिक्त बूथ बनाये जाने का प्रस्ताव है। मतदान के बाद 26 अप्रैल को सभी मतपेटिका सशस्त्र पुलिस फोर्स की निगरानी में सकलडीहा पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जमा हो जायेगी। 2 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना पूरी दिन रात होगी। करीब 96 घंटा तक मतगणना की प्रक्रिया चलने की उम्मीद जताया जा रहा है। मतगणना के दौरान सभी कमरों में सीसी कैमरे के निगरानी में मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र पांडेय ने बताया कि निष्पक्ष ढग़ से मतगणना और चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी चल रही है। बगैर अनुमति व पास के बिना कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर नही पहुंचेगा। इस मौके पर पीडी सुशील कुमार, सहायक चुनाव अधिकारी राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, जेई जगदीश प्रसाद, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।