चकिया। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 85 प्रार्थना पत्र विभिन्न समस्याओं से संबंधित आए जिसमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी के अनुपस्थित रहने पर उनका 1 दिन का वेतन काटने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में पोस्टल बैंकिंग की जानकारी फरियादियों को दी गई तथा जिलाधिकारी ने बच्चों के आधार कार्ड बनाने में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने में संबंधित लोगों को कड़ी चेतावनी दी। संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ने चंद्रप्रभा बांध के सिंचाई सुलूस गेट से पिछले 10 महीनों से हो रहे पानी के रिसाव को बंद करने की मांग से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता को बुलाकर रिसाव रोकने के प्रयासों की जानकारी ली तथा रिसाव जल्द बंद करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय डाक की ओर से आए प्रतिनिधि अमित सिंह ने पोस्टल बैंकिंग की जानकारी फरियादियों को दी तथा कहा कि यह योजना जिले के सभी 188 डाकघरों में संचालित हो रही है। जिसमें हर तरह की बैंकिंग सेवा देने का प्रावधान है। संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमण चकबंदी पुलिस से संबंधित अधिक प्रार्थना पत्र आय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 85 मामले आए जिसमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा तहसीलदार आलोक कुमार, डीएफओ दिनेश सिंह, बीएसए सत्येंद्र सिंह, चंद्रप्रभा प्रखंड के आधिशासी अभियंता सर्वेश चंद्र सिंहा, विद्युत अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार सिंह, एसडीओ विद्युत अनिल सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर ममता सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।