चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानापुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों और स्टाफ की उपस्थिति का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। उन्होंने अधीनस्थों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर आपरेशन कक्ष, पंजीकरण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, आई०सी०टी०सी सेंटर, डाट्स विभाग सहित विभिन्न वार्डों व निर्माणाधीन कार्यो का गहनता से निरीक्षण किया। सुबह 9.15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानापुर पहुंचे जिलाधिकारी ने सबसे पहले पंजीकरण कक्ष में पंजीकरण रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर चिकित्सक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति देखी जो संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा सभी चिकित्सकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करें व मरीजों की समस्याओं को देखें। ड्यूटी के निर्धारित समय तक कार्य करें अनावश्क कहीं भी बाहर नहीं रहें। मरीजों को पूरी तरह से चिकित्सा का लाभ मिलना चाहिए। सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को गुणवत्ता के साथ मिले। किसी भी दशा में मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए। नि:शुल्क दवा यदि न हो तो जन औषधि केंद्र से ही दवाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। मरीजों को मानक के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीन कक्ष का निरीक्षण कर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ वैक्सिनेशन में बेहतर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। क्षय रोग नियंत्रण कक्ष में टाइलिंग, साफ.सफाई का कार्य कराने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिये। अस्पताल परिसर में नव निर्मित आशा घर की जांच कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी छोटी-छोटी कमियां रह गई हैं। कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने अस्पताल परिसर में 20 बेड का निर्माणाधीन कोविड सेंटर का निरीक्षण कर वहां प्रयोग की जा रही ईंटए सीमेंटए बालू व लेंटर सहित टेक्निकल कार्यो की जानकारी ली।
Related Articles
चंदौली।महंगाई के विरोध में कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन
Post Views: 476 मुगलसराय। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस और उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने जीटी रोड पर जाम करते हुए काली मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर तक पदयात्रा की। इस पदयात्रा का उद्देश्य बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस […]
चंदौली।विकराल समस्याओं से जूझते वार्डवासी व ग्रामीण
Post Views: 2,155 मुगलसराय। नगर पालिका परिषद डीडीयू नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली आदि की दयनीय हालत होने के कारण लोगों का झेलना आम बात हो गयी है। नालियों के ध्वस्त होने के कारण व नियमित सफाई न होने से नाली के गंदे पानी सड़क पर बहते हुए देखे जा सकते हैं। गत […]
चंदौली। सिंचाई के अभाव में किसानों की सूख रही नर्सरी
Post Views: 299 चंदौली। कृषि प्रधान जनपद में नहरों का जाल बिछा होने के बावजूद किसानों की नर्सरी सूख रही है। एक अनुमान के अनुसार अभी तक जनपद में लगभग २५ फीसदी खेतों में ही नर्सरी डाली गयी। बाकी खेत बुआई के लिए तैयार कर बरसात के इंतजार में सूख रहे हैं। हालत यह हो […]