चंदौली

चंदौली। कुंआ पाटने की गयी राजस्व टीम वापस लौटी


पड़ाव। विकास खंड नियमाताबाद के अंतर्गत जलीलपुर गावं में पांच दशक पुराने कुए को पटवाने गए ग्राम प्रधान पति और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। कुए के पास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि इस कुएं को साफ सफाई करा कर इसको सुचारु रूप से चालू कराया जाय। क्योंकि उक्त ग्राम सभा में मात्र एक कुआं होने और इससे हम सभी का आस्था जुड़ा हुआ है कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी ने उक्त कुएं में जानवरों के गिरने और बीचों-बीच मार्ग में होने के कारण कुए को पटवाने के संबंध में तहसील दिवस पर एक पत्रक दिया हुआ था जिसको उप जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया था की मौके पर जाकर निरीक्षण करने के पश्चात कुए को पटवा दिया जाए जो रविवार के दिन दोपहर बाद ग्राम प्रधान पति और लेखपाल मौके पर पहुंचकर कुए को पटवाने की बात कहने लगे जिससे आसपास रहने वाले लोगों ने विरोध करने लगे और संबंधित लोगों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान की वाहन को कुछ दूर से घुमा के लाना पड़ता है और वही कुएं को पटवाना चाह रहे हैं। आगे प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग रखी की उक्त कुए को साफ सफाई कराकर मरम्मत करा दिया जाए जिससे उक्त कुए का पानी सुचारू रूप से इस्तेमाल किया जा सके। इस मौके पर संजय, पिंटू, चंपा देवी, पार्वती देवी, बबलू, दुर्गावती देवी, कुलदीप, कादिर, शाहिद, गोलू सविता अंकिता इत्यादि रहे।