मुगलसराय। चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक में चंधासी कोल मण्डी के धर्म कांटा स्वामी, कोल व्यापारी मंडी में कार्यरत मुंशी, मेट, लेबर व चंधासी से जुड़े अन्य लोगों से आहृवान किया कि मंडी हित को देखते हुए चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी प्रकार के चोरी के कोयला का क्रय विक्रय करना अथवा कराना दोनो ही कानूनन अपराध है। जिसे रोकना बेहद जरूरी है। जिसको ध्यान में रखते हुए चोरी के कार्य से परहेज़ करें और इससे दुरी बनाएँ। एसोसिशएसन ने कहा की अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार से चोरी का कोयला क्रय विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उस पर कानूनन एवं सामाजिक कठोर कार्रवाई कि जायेगी और उसका नाम मंडी में सबके सामने उजागर किया जायेगा। साथ में यह घोषणा भी की जाती है कि जो व्यक्ति सबूत के साथ कोयला चोरी करने वाले की जानकारी देता है तो उसे चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन कि तरफ से दो हजार की धनराशि का इनाम दिया जाएगा और उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा। कहा कि संगठन मंडी में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रयासरत है।
Related Articles
चंदौली।मतदान के लिये जागरुक करेंगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
Post Views: 717 सकलडीहा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जोर शोर से चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरूवार को दूसरे दिन ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ अरूण पांडेय और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय के नेतृत्व में शत प्रतिशत मतदान में सहयोग के लिये समूह की महिला और बैंक […]
चंदौली।वीकेड लाकडाउन का नहीं हो रहा पालन
Post Views: 761 सकलडीहा। सप्ताह में दो दिन कोरोना कफ्र्यू है। इसके बाद भी चोरी छिपे दुकाने खोलकर बेचा जा रहा है। यही नही सकलडीहा अलीनगर तिराहा पर रोज की तरह सब्जी व्यवसाईयों के साथ मीठा, पान, वर्तन, कपड़ा सहित अन्य दुकाने खुली रही। जिसको लेकर लोगो मे दुकानदारो के प्रति नाराजगी रही। वही कोतवाली […]
चंदौली।छोटी दीपावली पर मायूस दिखे दुकानदार
Post Views: 400 चंदौली। तीन दिवसीय दीपावली उत्सव में धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दीपावली पर बाजारों में भीड़ तो दिखी लेकिन वह रौनक नहीं दिखाई पड़ा। जिससे अधिकांश दुकानदार मायूस नजर आए। उनका कहना था कि अबकी बार त्यौहार पर उम्मीद से काफी कम खरीदारी हुई है। बाजार ग्राहकों के लिए पूरी तरह से […]