चंदौली। वाहन चोरी की लगातार हो रही वारदातों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सर्विलांस व मुखबिर खास से मिली सूचनाओं के आधार पर पड़ाव क्षेत्र के करवत से चोरी की स्कार्पियों समेत कुल तीन वाहनों के साथ पांच शातिर चोरों को धर.दबोचा। उक्त मामले का एसपी अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया और कार्य को अंजाम देने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न स्थानों से एलएन की व ओबीडी सेन्सर मशीन के सहयोग से चार पहिया वाहन का लाक तोड़कर चोरी करते है तथा वाहन को सस्ते दामो में बेचकर पैसा आपस में बराबर.बराबर बाट लेते हैं। चोरी करते समय हमलोग एक दूसरे के सहयोग के लिये गाड़ी को आगे पीछे लगाये रहते है तथा अपने सुरक्षा के लिये तमंचा अपने पास रखते है। बरामद बताया कि बीते 26 अप्रैल 2022 को मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रविनगर से स्कार्पियो को हम पांचों ने मिलकर चोरी किया था। उस दिन हमलोगों ने इसी हुन्डई वैन्यू कार जो अशरफ की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड है तथा स्वीफ्ट कार जो मुख्तार के नाम रजिस्टर्ड है से आए थे तथा स्कार्पियो चोरी करके ले गये थे कही सीसीटीवी कैमरा आदि में नम्बर न आ जाये इसके लिये हमलोग अपनी गाडिय़ों का नम्बर प्लेट हटा कर रखते है। चोरी की गाड़ी की पहचान छुपाने के लिये हमलोगो ने स्कार्पियो का नम्बर प्लेट हटाकर बिहार का फर्जी नम्बर प्लेट लगा दिया था। बताया कि बीते आठ फरवरी की रात ओबरा स्थित जैन मन्दिर के बगल से एक स्कार्पियो चोरी किये थे उक्त घटना में इसी हुन्डई कार से अशरफ अलीए मुख्तार, दीपक उराव तथा इदू अंसारी उर्फ मोहम्मद आरिफ शामिल थे। चोरी स्कार्पियों को चोरों ने बिहार प्रांत में बेच दिया जिससे शराब की तस्करी हो रही थी। पुलिस ने वाहन को पकड़कर शिवसागर थाने में बंद कर दिया है।
Related Articles
चंदौली। गंगा के तटवर्ती गांवों को लेकर बरतें सर्तकता
Post Views: 555 सकलडीहा। गंगा में अचानक बढ़े जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। शनिवार को समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार जलभरॉव और बाढ़ को लेकर तहसील प्रशासन को पैनी नजर बनाये रखने का निर्देश दिया। चेताया कि बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा। इस दौरान कुल […]
चंदौली।नोड्यूज के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन
Post Views: 443 चहनियां। स्थानीय खण्ड विकास कार्यालय में नोड्यूज के नाम पर उम्मीदवारों से अवैध वसूली करने से नाराज कांग्रेस यूथ कमेटी के प्रदेश सचिव आशुतोष कुमार सिंह ने अन्य पदाधिकारियों संग ब्लाक कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। वही इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की चेतावनी दी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चहनियां […]
चन्दौली।भाजपा सरकार के कथनी, करनी में अंतर
Post Views: 330 चंदौली। समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव बुधवार को भाजपा सरकार पर हमलावर रही। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि यूपी के 75 जिलों में बेटियों, लड़कियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और ऐसे कुकृत्य में भाजपा के लोग शामिल हैं। […]