चंदौली। निराश्रित स्थायी गोवंश आश्रय स्थल कठौरी का जिलाधिकारी संजीव सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने गोवंशों की बेहतर ढंग से देख-रेख किए जाने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। मौके पर सभी पशुओं को स्वस्थ पाया गया। साथ ही चिकित्सक को निर्देशित कर कहा कि नियमित भ्रमण कर देख रेख सुनिश्चित रखा जाय। इसके अलावा पशुओं को भूसा, चुनी, चोकर व हरा चारा के पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपपशु चिकित्साधिकारी से गोवंश को दी जाने वाली दवाइयों की जानकारी ली तथा दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में निराश्रित छुट्टा पशुओं की जानकारी मिले तो तत्काल उसे पशु आश्रय स्थल में लाया जाए। प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं हेतु बनने वाले एमडीएम हेतु प्रस्तावित गोबर्धन प्लांट गैस का जिलाधिकारी द्वारा जायजा लिया गया। निर्देशित करते हुए कहा कि समय सीमा एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के अंत में आश्रयस्थल पर नीम के पेड़ का पौधरोपण किया। साथ ही निर्देशित किया कि ट्री गार्ड लगाकर पेड़ की नियमित देख रेख सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम अविनाश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० वाईके राय, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।