चंदौली

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छिटपुट घटना के साथ हुआ सम्पन्न


चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जनपद के विभिन्न ग्राम सभााओं में छिटपुट घटनाओं के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ। सोमवार को सुबह सात बजे जनपद में स्थापित 885 मतदान केंद्र अंतर्गत 2141 बूथ पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम तक लगभग ६८.७५ प्रतिशत वोट पड़े। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए भ्रमणशील रहे। इस दौरान डीएम-एसपी ने जनपद के विभिन्न बूथों का दौरा किया और वहां चल रहे मतदान की प्रक्रिया को देखा। सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान कर्मियों को निर्बाध गति से मतदान कराने की हिदायत दी। कहा कि गड़बडत्री की सूचना तत्काल मजिस्ट्रेटों व कंट्रोल रूम को दें। साथ ही प्रत्येक घंटे के मतदान प्रतिशत की जानकारी कंट्रोल रूम को अवगत कराएं, ताकि उसे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद में मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण किया जा रहा है। मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश मतदाताओं व एजेंट को दिया जा रहा है। मतदान केंद्रों के 200 मीटर एरिया में भीड़ एकत्रित रहने वाले मकान मालिक को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कहा कि मतदान केंद्र के आसपास भीड़-भाड़ वाले जगहों की वीडियोग्राफी की जा रही हैं। बुजुर्ग महिला व पुरूष एवं गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर वोट डालने के लिए निर्देश दिए। सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप सहित अन्य प्लेटफार्म पर पुलिस विभाग द्वारा पैनी नजर बनी हुई है। इस कड़ी में डीएम व एसपी ने हुसेपुर, महुअर कला, मारूफपुर सहित दर्जनों मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। कहा कि मतध्वोट देने के बाद अपने घर पर रहे। भीड़-भाड़ वाले जगहों से बचें, मतदान केंद्र के आसपास मजमा लगाने वाले का वीडियोग्राफी की जा रही है यदि कोई मतदान केंद्र पर कोई गड़बड़ी या मतदान में खलल डालने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा होगा दर्ज। इलिया प्रतिनिधि के अनुसारत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सोमवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। एसडीएमए सीओ लगातार पोलिंग का जायजा लेते रहे। अधिकारियों ने कोविड.19 के नियमों का पालन करने के लिए सख्त निर्देश तो जरूर दिए लेकिन ज्यादातर बूथों पर इसका अनुपालन नहीं हुआ । सुबह से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। शहाबगंज ब्लाक के गांधीनगर बूथ संख्या 97 पर मतदाता मूर्ति के नाम का मत अन्य मतदाता द्वारा दिए जाने पर एक पक्ष आक्रोशित हो गया जिससे मतदान 20 मिनट बाधित रहा मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी हृदय नारायण द्वारा बिना आधार कार्ड देखे मतदान कराया जा रहा है। वही सुल्तानपुर बूथ संख्या 125 पर मतदान में गड़बड़ी की शिकायत पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष राय आक्रोशित मतदाताओं को समझा.बुझाकर मामले को शांत कराया। इस दौरान कुछ देर के लिए मतदान भी प्रभावित हुआ। पंचायत चुनाव का मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ। सभी बूथों पर पीठासीन अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया शुरू कराया तो लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई। पुरुषों और कामकाजी लोगों ने सुबह पहुंचकर वोट डाला। वहीं आधी आबादी सुबह नौ बजे के बाद बूथों के लिए निकली। घर का सारा काम निपटाने के बाद महिलाओ, बेटियों ने पहुंचकर मतदान किया। बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर भी बड़ी संख्या में पहुंचे। प्रधान पद के प्रत्याशियों व समर्थको ने अपने वाहनों से वोटरों को बूथ तक पहुंचाया। मतदान के दौरान किसी भी बूथ पर कोविड.19 के नियमों का पालन होते नहीं मिला। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के ही लोग मतदान करने पहुंचे। बूथ पर लगी लंबी कतार में भी सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं किया गया।