सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में शुक्रवार को साइबर अपराध पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान साइबर अपराध जागरूकता अभियान संयोजक प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह ने सोशल मिडिया व साइबर के माध्यम से हो रहे अपराध से सचेत रहने के लिये विस्तार से जानकादी दी। इस मौके पर पुलिस प्रशासन और हेल्प लाइन नंबर सहित अन्य ऐप के बारे में बताया। संयोजक महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज दुनिया भर में फैले इंटरनेट का अंतरजाल नेटवर्क और चारों ओर फैले सूचनाओं के भंडार के आड़ में कुछ वांछित अपराधियों द्वारा नित्य प्रतिदिन साइबर क्राइम के माध्यम से लोगों को ठगी के शिकार बना रहे है। व्यक्तिओं की आर्थिक गोपनीयता को भंग कर ब्लैकमेल कर रहे है। वही कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराध जैसे फेसबुक हैकिंग, क्यूआर कोड, व्हाट्सएप हैकिंग, ओटीपी, फर्जी वेबसाइट से सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। यदि कोई नागरिक साइबर अपराध या ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी प्राथमिकी दर्ज करा सकता है। इसके पूर्व वरिष्ठ प्रो0 पीके सिंह ने छात्र छात्राओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम एव्हाट्सएप एइंटरनेट मीडिया साइड से हनीट्रैप के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला वही प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव ने कंप्यूटर अपराध के रूप में भी जाना जाता है । इस मौके पर मुख्य रूप से प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह, डॉक्टर अमन कुमार मिश्रा, डॉ अभय कुमार वर्मा, डॉक्टर सीता मिश्रा, वंदना, डॉ जितेंद्र यादव, डा० राजेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।