चंदौली

चंदौली। फेयरवेल पार्टी करके छात्रों को दी विदाई


चहनियां। राहुल नालेज सीटी महुअरकला अन्तर्गत संचालित पंडित लल्लन आर महाविद्यालय में सोमवार को फेयरवेल पार्टी आयोजित करके बी काम का कोर्स पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं विदायी दी गई। इस दौरान बीकाम प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करके अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बी काम का कोर्स पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं की विदायी के लिए पंडित लल्लन आर महाविद्यालय महुअरकला में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉक्टर एसबी तिवारी व प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान निदेशक श्री तिवारी ने कहा कि किसी संस्था की धरोहर वहां के पुरातन छात्र होते है। जो समयानुसार संस्था को गौरवान्वित करने के प्रयास करते रहते है। वहीं प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने कहा कि यह संस्थान सदैव छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत है और किसी भी छात्र अध्ययन काल के दौरान को कोई दिक्कत ना आये इसके लिए हम सब लगातार प्रयास करते रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डाक्टर दिनेश चन्द्र पांडेय, परमात्मा वर्मा, बृजेश सिंह, विनोद कुमार, नदीश तिवारी, प्रदीप तिवारी, अवधेश तिवारी सहित सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे।