चहनियां। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंदौली द्वारा चहनियां स्थित मां खंडवारी महिला महाविद्यालय में शनिवार को नारी शक्ति दिवस के उपलक्ष्य में छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में पायल राय एवं मुख्य अतिथि के रूप में सकलडीहा तहसीलदार डाक्टर बन्दना मिश्रा व संस्थापक प्रबंधक डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रवासी कार्यकर्ता पायल राय ने संगठन में छात्राओं की भूमिका विषय पर विस्तृत जानकारी दी और छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दी। वहीं तहसीलदार डाक्टर वंदना मिश्रा ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़कर समाज के हर क्षेत्र में आगे आकर नेतृत्व करने वाली हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंडवारी गु्रप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक प्रबंधक डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नारी घर गृहस्थी संभालने के साथ साथ देश मे अपना परचम लहरा रही है। आज हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम की है। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष सिंह कैलाशी, विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत तिवारी, डॉ0 सीमा सिंह, अमरजीत यादव, अवनीश गुप्ता, अनुज पटेल, डॉ0 अशोक सिंह, डॉ सलीम सिद्दीकी, उमेश यादव, योगेन्द्र मिश्र, रूद्र पाठक, सौरभेन्दु, कुन्दन सिंह, आशीष मिश्रा, मंजुली सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली।जाम से राहगीर परेशान, यातायात व्यवस्था बेपटरी
Post Views: 350 सकलडीहा। कस्बा में जाम की समस्या से आये दिन राहगीरों व व्यापारियों को दो चार होना पड़ रहा है। रविवार को कस्बा के अम्बेडकर चौराहे पर काफी लंबा जाम लग गया। इस दौरान राहगीर पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आये। सकलडीहा कस्बा में प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। वही आसपास […]
चंदौली। खेतों में उड़ रहे धूल, किसान चितिंत
Post Views: 577 अलीनगर। आषाढ़ मास में खेतों में उड़ रहे धूल किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यही नहीं धान की नर्सरी भी इसी तीखी धूप में पीले पडऩे लगी है। तीखी धूप में नर्सरी भी सूख जाने की चिंता किसानों के माथे पर साफ दिखने लगी है। आषाढ़ मास दो.तीन […]
चंदौली।एसडीएम ने मारा छापा, सैकड़ों कुंतल गेहूं जब्त
Post Views: 1,103 सकलडीहा। क्रय केंद्रों पर गेंहू की आवक न होने से प्रशासनिक अमला एक्शन मोड में है। बुधवार डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर एसडीएम मनोज कुमार पाठक तहसील क्षेत्र के विभिन्न आढ़तो पर छापेमारी की।जिसमे सैकड़ो कुन्तल गेंहू डंप पाया गया। एसडीएम ने गेंहू को कब्जे में लेते हुए विपणन प्रभारी […]