चंदौली। गुरुवार को मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जनपद के विभिन्न शिवालयों को फूलमालाओं से आकर्षण ढंग से सजाया गया है। जनपद के चकिया स्थित जागेश्वरनाथ, सकलडीहा स्थित कालेश्वरनाथ व बिलारीडीह स्थित शिवमंदिर पर श्रद्घालुओं द्वारा भारी मात्रा में जलाभिषेक किया जाता है। वही उक्त स्थान पर लगने वाले मेले में भारी भीड़ जुटती है। जिसको लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुट गयी है। वही चकिया स्थित सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड का लाखों शिवभक्तों के आस्था का केन्द्र बाबा कालेश्वरनाथ धाम चतुर्भुजपुर पर महाशिवरात्रि पर जुटने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस फोर्स की व्यापक व्यवस्था किया गया है। बुधवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार के निर्देश पर तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम धाम पहुंच कर मंदिर परिसर के सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर और मेला में सुरक्षा का कड़ी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। महाशिवरात्री पर स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर और कस्बा के शिवमंदिर पर शिव बारात निकाली जाती है। इसके अलावा स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर पर शिवभक्तों द्वारा सुबह से ही जलाभिषेक और तीन दिवसीय मेला का आयोजन होता है। समीप में डगरिया सरकार के आश्रम में भक्तों का रेला लगता है। शिवरात्री के पहले दिन करीब पच्चास हजार से अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि सुरक्षा के लिए दो प्लाटून पीएससी, पच्चास अतिरिक्त सिपाही, चार इंस्पेक्टर और 11 उपनिरीक्षक, महिला दरोगा, एक दर्जन से अधिक महिला सिपाही और फायर बिग्रेड की टीम तैनात रहेगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी के लिए तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा भी मौके पर पहुंच कर जानकारी लिया। इस दौरान कोतवाल अवनीश राय, राजस्व निरीक्षक संजय मौर्य, लेखपाल संजीव सिंह, एसआई अच्छेलाल यादव, हरिकेश राय, दिनेश, प्रभाकर मिश्रा, गौतम, विवेक यादव, दुर्गेश पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।