चंदौली। लोक सेवा आयोग से चयनित स्टाफ नर्सों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसका सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यालय स्थित एनआईसी सभागार में मौजूद रमेश जायसवाल, कैलाश खरवार और डीएम ईशा दुहन ने जिले की चयनित 12 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधित बेहतर सुविधा आमजन को प्रदान किया जाए। चिकित्सकों, पैरामेडिकल टीमों एवं चिकित्सा से जुड़े अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से पूरी निष्पक्षता और तन्मयता के साथ मरीजों की जांच और इलाज सुनिश्चित कराया जाए। सामान्य बीमारियों के उपचार की पीएससी व सीएससी पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता निरंतर रखा जाना है। केंद्र व राज्य सरकार की अनेक जनकल्याणकारी स्कीम का लाभ सीधे पात्र लोगों को मिल रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। ताकि बीमारियां उत्पन्न न हो सकें। मरीजों के लिए आयुष्मान योजना के तहत आसानी से 5 पांच लाख तक स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसका आम जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। कोरोना काल में चिकित्सकों, आंगनबाड़ी, नर्सों सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लोगों ने अहम भूमिका निभाई है। केंद्र सरकार से मिलकर प्रदेश सरकार की तरफ से सभी 75 जनपद में एक-एक मेडिकल कालेज बनाएं जाने की कार्रवाई की जा रही है। सीएम ने कहा कि पूरे देश में यूपी कोरोना प्रबंधन माडल बना। सरकार की कमान संभालने पर यूपी में 5 लाख से ज्यादा अब तक सरकारी नौकरी दी गई। इसके पूर्व सीएम ने प्रदेश भर की चयनित 1354 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कहा कि सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य रही है। जिससे की गरीबों को अधिक से अधिक भाल पहुंचाया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वाईके राय, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद रहे।