चंदौली। समाजवादी पार्टी जनपद चन्दौली का प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को जफरपुर के बीच फलाई ओवर रेलवे के निर्माण के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि जफरपुर गांव के बीचो-बीच प्रस्तावित रेलवे फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु स्वायल टेस्टिंग का काम कराया जा रहा है। इस रेल फ्लाई ओवर के निर्माण होने पर पूरा गांव का लगभग २०० घर प्रभावित होगा जबकि पूरे गांव की उपजाऊ एवं सिंचित जमीन पहले फ्रेड कारीडोर एवं यूपीएसआईडीसी फेज-२ द्वारा ली गई है। अब इस प्रस्तावित फ्लाई ओवर के निर्माण से पूरा गांव निस्थापित हो जाएगा। इस रेलवे फ्लाई ओवर के प्रस्तावित गांव के बीचो-बीच निर्माण को निरस्त किया जाना जन हित में अति आवश्यक है। कहा कि पहले बनारस से मुगलसराय के बीच दो रेल लाइने थी उसमें से अप रेल लाइनडीडीयू के गेट नं १११सी से व्यास नगर की लाइन उखाड़ ली गई। इस प्रकार डाउन गुड्स बनारस के बगल से अप गुड्स लाइन रेलवे के जमीन पर बन सकती है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, नफीस अहमद जिलामहासचिव सुदामा यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सयुस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव आदि रहे।