धानापुर। सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के खड़ान गाँव में निर्मित साधन सहकारी समिति पर ग्रामीण किसानों ने भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद और सांसद विधायक डीएम माँग सुनो के नारे लगाकर रोष प्रदर्शन किया। बताते चलें समिति पर बीते ढाई तीन सालों से परमानेंट ताला बंद रहता है यहाँ चल रहे गेहूँ का क्रय केंद्र एव खाद सप्लाई को बंद कर दिया गया जिस कारण समिति से जुड़े गाँव क्षेत्र के किसानों को यहाँ वहाँ चक्कर काट काट कर काफी परेशान होना पड़ता है। सपा नेता अंजनी सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने और सोसायटी चलवाने के बजाय सोसायटी में ताला बंद करवाकर अपनी जिम्मेवारी और कार्यवाही से पल्ला झाड़ लिया है जिसकी शिकायत कई बार जिला मुख्यालय और संबंधित आला अधिकारियों को दी गईं फिर भी अधिकारी मौन हैं और दूसरे के गुनाहों कि सजा क्षेत्र के पीडि़त किसानों को दे रहे हैं। श्री सिंह ने भाजपा सरकार जिला प्रशासन डीएम और सैयदराजा विधायक से माँग किया की साधन सहकारी समिति कवई पहाड़पुर निर्मित खड़ान के दोषियों के साथ तत्काल उचित कार्यवाही करते हुवे सोसायटी का तत्काल ताला खोलवाकर खाद उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर विजयी खरवार फौजदार खरवार, सदानंद, संतबहादुर सिंह, गुड्डू सिंह, प्रदीप सिंह, बंटी सिंह, सियाराम, गोलू, छोटू, अन्गनू सहित कई किसान युवा मौजूद रहे।