धीना। स्थानीय थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना धीना में फरियादियों की समस्याओं, शिकायतों को सुनकर निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हर तहसील एवं थाना से 10-10 शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण हो। जिलाधिकारी ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्फ डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य पटल का निरीक्षण किया। अधिकारी गण ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पंजीकृत प्रार्थना पत्र में महिलाओं द्वारा शिकायतों का समुचित निस्तारण करें। थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें मौके पर तीनों प्रार्थना पत्रों को टीम बनाकर निस्तारण हेतु निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, थाना प्रभारी धीना चौकी प्रभारी कमालपुर चौकी प्रभारी वही सहित राजस्व निरक्षक लेखपालों व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।