चंदौली

चंदौली । मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को किया जागरुक


चंदौली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव माननीय विभांशु सुधीर के निर्देशन में जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएमएस डा० उर्मिला सिंह ने मरीजों को मानसिक रोग अधिनियम.2017 के बारे में जानकारी दी। उनके अधिकारों के बारे में बताया। इसके अलावा वहां मौजूद लोगों के सूगर व हीमोग्लोबिन आदि की जांच करने के साथ ही शारीरिक परीक्षण किया गया। इस दौरान जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अफसर डा० हेमंत कुमार, डा० रितेश सिंह, डा० अवधेश कुमार, गीता व अनीता आदि उपस्थित रहीं। दूसरी ओर जिला कारागार वाराणसी में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जेल अधीक्षक व मनोचिकित्सक द्वारा कैदियों को जागरूक किया गया। साथ ही जेल में कैदियों को मानसिक संतुलन के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा उनका शारीरिक परीक्षण व मानसिक परीक्षण किया गया।