Latest News महाराष्ट्र

चंद्रकांत पाटिल ने MNS प्रमुख राज ठाकरे से की मुलाका


  • महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद बीजेपी का मनसे से गठबंधन की खबरें ज़ोर पकड़ने लगी हैं। हालांकि चंद्रकांत पाटिल ने गठबंधन को लेकर किसी भी तरह के प्रयासों को खारिज किया है।

शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत चली। बैठक में राज ठाकरे के साथ मनसे के कई नेता भी मौजूद रहे। बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष पाटिल ने ट्वीट कर लिखा कि यह मुलाकात एक-दूसरे की भूमिका समझने और कुछ विषयों पर चर्चा करने के लिए थी, लेकिन बात गठबंधन की नहीं थी!