सकलडीहा। टिमिलपुर गांव में पिछले 15 फरवरी को भोर में चोरों ने लालजी यादव के दामाद की बाईक चोरी कर चंपत होगये। सूचना देने के चार दिन भी चोर की घटना का रिपोर्ट दर्ज नही हुआ। सुबह से लेकर शाम पीडि़त परिवार कोतवाली का चक्कर काट रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरी की खुलासा करने की मांग उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शासन स्तर पर फरियादियों की समस्या का तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश है। इसके बाद भी पुलिस की मनमानी के कारण लोग न्याय पाने के लिये दर दर भटक रहे है। पिछले दिनों 15 फरवरी को लालजी यादव के दामाद गोबिंद यादव निवासी बिरना की टिमिलपुर गांव से बाईक चोरी होने की सूचना लिखित रूप से देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया। न तो कस्बा प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि मुकदमा दर्ज नही होने व शीध्र चोरी की खुलासा नही होने पर मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत दर्ज कराया जायेगा। इस मौके पर विरोध जताने वाले में अजीत यादव, अजय यादव, राहुल यादव, सत्यम, विकास, दीपक, गोबिंद, सपू चौहान, रतन, सुनीता, कलावती, शशीकला सहित अन्य मौजूद रहे।