नई दिल्ली, । देश के कई प्रसिद्ध पहलवानों का जंतर-मंतर पर तीसरे दिन भी धरना जारी है। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पीड़ित पहलवानों ने शरण को उनके पद से हटाने की मांग की है। इसी बीच, धरने पर बैठे पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है। उन्होंने पीटीउषा से शरण की शिकायत की है।
IOA के सामने रखी चार मांगें
पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पूनिया ने संयुक्त तौर पर ये चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में पीटी उषा के सामने चार मांगें रखी गई हैं।
- IOA यौन शोषण की शिकायत की जांच के लिए फौरन एक कमेटी का गठन करे
- भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण इस्तीफा दें
- भारतीय कुश्ती महासंघ भंग हो
- भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए नई कमेटी बनाई जाए
आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बृजभूषण शरण सिंह
इसी बीच, पहलवानों के आरोपों का जवाब देने के लिए बृजभूषण शरण आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बृजभूषण ने ट्वीट कर कहा है कि वे उनके खिलाफ हो रही साजिश का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने साफ किया कि वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे।