Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

जबरदस्त बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 से अधिक अंकों की उछाल


नई दिल्ली, । वैश्विक बाजारों में तेजी और लगातार विदेशी कोष प्रवाह को दर्शाते हुए इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। मजबूती की शुरुआत के बाद बीएसई सेंसेक्स 379.15 अंक चढ़कर 61,654.24 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 108.25 अंक बढ़कर 18,124.10 पर पहुंच गया।

टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में मजबूत कारोबार देखा गया है।

एशियाई बाजारों का हाल

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) शुद्ध खरीदार बने रहे, क्योंकि उन्होंने बुधवार को 432.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में जापान, चीन और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क बुधवार को 242.83 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 61,275.09 पर बंद हुआ था। एनएसई का व्यापक निफ्टी 86 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 18,015.85 पर बंद हुआ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़ा

डॉलर में व्यापक कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 82.62 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू व्यापार घाटे के मजबूत आंकड़ों और विदेशी कोषों के प्रवाह से निवेशकों की धारणा को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.72 पर खुला, फिर अपने पिछले बंद भाव से 21 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 82.62 पर पहुंच गया। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.83 पर बंद हुआ था।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 103.66 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.50 प्रतिशत बढ़कर 85.81 डॉलर प्रति बैरल हो गया।