Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू में पड़ोसियों के बीच झड़प में चली गोली, एक की मौत


  • जम्मू, जम्मू के बाहरी इलाके में दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें हुई गोलीबारी के कारण 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सतवारी के रायपुर क्षेत्र में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच शुक्रवार रात को हिंसक झड़प हुई जिसमें एक ने गोली चलाई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में जुगल किशोर और मोहिंदर लाल (30) घायल हो गए जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां किशोर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।