Post Views:
703
- संभल: जिन्ना की पटेल से तुलना के बाद से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। ऐसे में संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अखिलेश के बचाव में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की तालिबानी सोच नहीं है। न उनके इस तरह के ख्यालात हैं। जब सवाल पूछा जाएगा तो कुछ तो जबाब दिया ही जाएगा। इसमें तालिबानी सोच की बात ग़लत है।
मायावती ने भी साधा अखिलेश पर निशाना
मायावती ने आगे कहा, सपा व भाजपा की राजनीति एक-दूसरे के पोषक व पूरक रही है। इन दोनों पार्टियों की सोच जातिवादी व साम्प्रदायिक होने के कारण इनका आस्तित्व एक-दूसरे पर आधारित रहा है। इसी कारण सपा जब सत्ता में होती है तो भाजपा मजबूत होती है, जबकि बीएसपी जब सत्ता में रहती है तो भाजपा कमजोर होती है।