Latest News मनोरंजन

जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज,


नई दिल्ली,। हॉलीवुड फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ का धमाकेदार टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों लंबे समय से ‘अवतार 2’ के ट्रेलर की झलक पाने के लिए बेताब थे। ऐसे में टीजर ट्रेलर का रिलीज होना उनके लिए कए बड़ा तोहफा है। ‘अवतार 2’ के ट्रेलर की ये टीजर वीडियो रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। टीजर ट्रोलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। ट्रेलर में दिखाए गया एक-एक सीन से आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।

टाइटेनिक फेम निर्देशक जेम्स कैमरून की मचअवेटेड फिल्म ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ का धमाकेदार टीजर ट्रेलर मेकर्स ने कल जारी कर दिया था। अवतार फ्रेंचाइजी की दूसरी कड़ी की अपकमिंग फिल्म की पहली झलक देख दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रही है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। ये फिल्म इसी साल 16 दिसंबर के दिन एक साथ दुनिया भर में रिलीज कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में अवतार के अवतार सीक्वल के नाम का ऐलान किया गया था। ‘अवतार’ के पहले सीक्वल का नाम ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ है।