News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘जो राम को लाए हैं’ गाने वाले कन्हैया ने अचानक बदला मन, कांग्रेस में नहीं होंगे शामिल; बताई वजह –


पंचकूला। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच अचानक से एक नाम चर्चा में आ गया- ‘कन्हैया मित्तल’। जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे गाने वाले कन्हैया मित्तल का एक वीडियो काफी वायरल हुआ। जिसमें वह कहते नजर आएं कि वह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।

वीडियो में कन्हैया ने कहा था कि मैंने कभी भाजपा ज्वाइन नहीं की। भाजपा के लोग मुझे गाना ‘जो राम को लाए हैं’ गाने के लिए बुलाते थे और मैं गाता भी था। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ मेरे गुरु हैं और हमेशा रहेंगे। जिस प्रकार एक मां के दो बेटे अलग-अलग राजनीतिक दल में हो सकते हैं तो एक गुरु और शिष्य क्यों नहीं।