नई दिल्ली,। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार सुबह जस्मिन शाह और नवीन गुप्ता सहित डिस्काम के बोर्ड से चार सदस्यों को हटाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एलजी पर हमला बोला है।
मनीष सिसोदियो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जस्मिन शाह और नवीन गुप्ता सहित डिस्काम के बोर्ड से चार सदस्यों को हटाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- एलजी का आदेश अवैध और असंवैधानिक है। एलजी के पास ऐसे आदेश जारी करने का अधिकार नहीं है। केवल निर्वाचित सरकार के पास बिजली के विषय पर आदेश जारी करने की शक्तियां हैं। एलजी ने सुप्रीम कोर्ट के सभी आदेशों और संविधान का पूरी तरह मजाक उड़ाया है।
आदेश जारी करने बंद करें एलजी: सिसोदिया
वह खुलेआम कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश उन पर बाध्यकारी नहीं हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें और गैर कानूनी तरीके से आदेश जारी करना बंद करें।
भाजपा के इशारे पर हो रही है महरौली में कार्रवाई: शिक्षा मंत्री
वहीं, महरौली में हो रही डीडीए की तोड़फोड़ कार्रवाई पर कहा कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है।यह सब भाजपा करवा रही है, भाजपा को बनाना तो आता नहीं है, तोड़फोड़ करना और लोगों को उजाड़ने का ही भाजपा का काम है।