Latest News पंजाब

डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा के दर्शन कर सिद्धू के मन को मिली शांति


बता दें कि 9 नवंबर 2019 को भारत के प्रधान नरेंदर मोदी की तरफ से रस्मी तौर पर करतारपुर कॉरीडोर को खोला गया था, जिसको कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिया गया था, जो आज तक बंद है। चाहे पंजाब की समूची लीडरशिप और धार्मिक जत्थेबंदियां कोरोना कम होने के कारण इस कॉरीडोर को फिर से खोलने के लिए केंद्र सरकार को समय-समय पर अपीलें करती आ रही है परन्तु केंद्र सरकार ने अभी तक इस कॉरीडोर को खोलने के लिए किसी तरह की कोई रूचि नहीं दिखाई।

दूसरी तरफ इस कॉरीडोर को खोलने के लिए रखी आनलाइन और पासपोर्ट की शर्त के कारण भी यह कॉरीडोर खुलने के बावजूद बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने से वंचित रह जाती थी। इसके चलते संगत धुस्सी बांध पर बने अस्थायी तौर पर करतारपुर दर्शन स्थल से दूरबीन के द्वारा दूर से दर्शन दीदार करके वापस लौट जाती थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपने साथियों के साथ भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर पहुंच कर हरेक के भले की अरदास की। उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब के दर्शन कर मन को शांति मिली है।