Post Views:
707
डेरा बाबा नानकः प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आज करतारपुर साहिब के रास्ते खुलने के 2 वर्ष मुकम्मल हो जाने के अवसर पर डेरा बाबा नानक के साथ लगती भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर बने अस्थायी दर्शन स्थल पर पहुंचे। पाकिस्तान में स्थित और इस सरहद से थोड़ी दूर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दूरबीन के द्वारा दर्शन दीदार करते नवजोत सिद्धू ने कोरोना काल दौरान अप्रैल 2020 से बंद पड़े कॉरिडोर को फिर से खोलने के लिए अरदास की जिससे संगत अपने से बिछड़े गुरुधाम के फिर से दर्शन दीदार कर सकें
दूसरी तरफ इस कॉरीडोर को खोलने के लिए रखी आनलाइन और पासपोर्ट की शर्त के कारण भी यह कॉरीडोर खुलने के बावजूद बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने से वंचित रह जाती थी। इसके चलते संगत धुस्सी बांध पर बने अस्थायी तौर पर करतारपुर दर्शन स्थल से दूरबीन के द्वारा दूर से दर्शन दीदार करके वापस लौट जाती थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपने साथियों के साथ भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर पहुंच कर हरेक के भले की अरदास की। उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब के दर्शन कर मन को शांति मिली है।