पुलिस ने इस हादसे को लेकर जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि नमक्कल जिले के कोमारपालयम के रहने वाले राजेश (29) सोमवार को अत्तूर के लेघ बाजार में अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। मंगलवार तड़के वह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सेलम-चेन्नई नेशनल हाइवे पर एक चाय की दुकान की ओर जा रहे थे। फ्लाइओवर पर पहुंचने पर उनकी वैन की मिनी बस से जोरदार टक्कर हो गई।
6 लोगों की मौत पर मौत, 11 घायल
हादसे में वैन में सवार सभी 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए जबकि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चालक राजेश, ए राम्या (25), एस सारन्या (23), एस सुगन्या (27), एम संतिया (23) और एस धनशिखा (11) शामिल है।