Latest News मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर मयूर वकानी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती कराए गए


अहमदाबाद। टीवी एक्टर मयूर वकानी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको अहमदाबाद के एसवीपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एक्टर के नजदीकी लोगों के मुताबिक, मयूर की तबीयत ठीक है और कोई चिंता की बात नहीं है।

मयूर वकानी टीवी के लोकप्रिय सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुंदरलाल का किरदार निभाते हैं, जिससे उनको काफी लोकप्रियता मिला है। बताया गया है कि वो मुंबई में तारत मेहत का उल्टा चश्मा की शूटिंग करने के बाद हाल ही में अहमदाबाद लौटे थे। यहां लगातार दो तीन तक उनको बुखार रहा तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनको कोविड पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हाल के दिनों में कई एक्टर हो चुके कोरोना संक्रमित

बीते कुछ दिनों में फिल्म और टीवी की दुनिया के कई लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसमें आशीष विद्यार्थी, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और मनोज बाजपेयी जैसे सितारों के नाम हैं। जिनको हाल फिलहाल में कोरोना ने अपनी चपेटमें लिया है।