Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तालिबान के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट लिखने पर असम में हुईं 14 गिरफ्तारियां


  • गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) का दौरा किया और जम्मू में बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. समिति जम्मू-कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर है. वहीं, जाइडस कैडिला के स्वदेश में विकसित कोविड वैक्सीन को भारत के औषधि महानियंत्रक ने शुक्रवार को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. यह वैक्सीन 12 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जा सकती है.

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार रात से तेज बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी की चुभन से राहत मिली है. तापमान भी 27 डिग्री तक पहुंच गया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग तीन हजार लोगों को निकाला गया है. अमेरिका ने कहा है कि उसने 19 अगस्त को सैन्य विमान के जरिए 3 हजार लोगों को निकाला. बयान में कहा गया, ‘हमने 14 अगस्त से लगभग 9 हजार लोगों को निकाला है. जुलाई के अंत से हमने लगभग 14,000 लोगों को निकाला है.