Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया के खिलाफ न्‍यूक्लियर हथियारों का इस्‍तेमाल कर सकता है किम


प्‍योंगयाग । उत्‍तर कोरिया प्रमुख किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को खुली धमकी दी है कि यदि उसने सैन्‍य टकराव का रास्‍ता अपनाया तो उत्‍तर कोरिया उसके खिलाफ न्‍यूक्लियर हमला करने से नहीं चूकेगा। उत्‍तर कोरिया की सेंट्रल न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक जोंग ने कहा है कि दक्षिण कोरिया से सैन्‍य टकराव होने पर उत्‍तर कोरिया अपनी न्‍यूक्लियर फोर्स को अपनी ड्यूटी निभाने की इजाजत दे देगा। जोंग वर्कर्स पार्टी आफ कोरिया सेंट्रल कमेटी में डिप्‍टी डायरेक्‍टर है। जोंग ने इस दौरान दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री के उस बयान का भी जिक्र किया जो उन्‍होंने उत्‍तर कोरिया के हाल ही में हुए मिसाइल टेस्‍ट के बाबत दिया था। जोंग ने इस बयान को एक बड़ी भूल बताया है।

आपको बता दें कि उत्‍तर कोरिया ने इस वर्ष जनवरी और मार्च में कई मिसाइल टेस्‍ट किए थे। इसमें लंबी दूरी की अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइसीबीएम) का परीक्षण भी शामिल है। इससे पहले वर्ष 2017 में उत्‍तर कोरिया ने कई मिसाइल टेस्‍ट कुछ-कुछ अंतराल पर किए थे, जिसके चलते समूचे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव का माहौल था। पिछले दिनों उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की एक तस्‍वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें वो एक मिसाइल के साथ दिखाई दे रहे थे।