Latest News अन्तर्राष्ट्रीय मनोरंजन

दिलीप कुमार उपहार में देना चाहते है अपनी पैतृक संपत्ति, रिश्तेदार ने किया दावा


पाकिस्तान में दिलीप कुमार के एक रिश्तेदार ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके पास अभिनेता की यहां स्थित हवेली की ‘पावर ऑफ अटार्नी’ है। उन्होंने कहा कि कुमार उन्हें अपनी पैतृक संपत्ति उपहार में देना चाहते हैं।

कुमार के रिश्तेदार और सरहद चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष फुआद इशाक ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि उनके पास पेशावर स्थित उक्त संपत्ति की वैधानिक पावर ऑफ अटार्नी है। उन्होंने कहा कि 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने 2012 में पावर ऑफ अटार्नी कराई थी।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में स्थित बॉलीवुड के लीजेंड अभिनेता दिलीप कुमार के पैतृक घर को सरकारी दर पर बेचने का सरकारी प्रस्ताव मौजूदा मालिक ने ठुकरा चुका है। मौजूदा मालिक ने इस घर को प्राइम लोकेशन पर स्थित संपत्ति बताते हुए सरकारी दर के बजाय 25 करोड़ रूपए कीमत दिए जाने की मांग की है।

प्रांतीय सरकार ने पिछले महीने पेशावर स्थित दिलीप कुमार के चार मरला क्षेत्रफल वाले घर को राष्ट्रीय विरासत घोषित करने के लिए 80.56 लाख रुपये की कीमत लगाई थी। लेकिन इस घर के मौजूदा मालिक हाजी लाल मोहम्मद का कहना है कि जब भी पेशावर प्रशासन उनसे संपर्क करेगा तो वह प्रांतीय सरकार से 25 करोड़ रुपये की मांग करेंगे।

लाल मोहम्मद ने कहा कि उसने साल 2005 में इस संपत्ति को 51 लाख रूपए में खरीदा था। इसके लिए उसने अथक मेहनत करते हुए भू स्थानांतरण और घर के सभी दस्तावेज हासिल करने जैसी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की थीं। अब 16 साल बाद सरकार की तरफ से इस संपत्ति की महज 80.56 लाख रूपए कीमत लगाना अन्यायपूर्ण है।

उसने कहा, ‘मोहम्मद खुदाबाद किस्सा ख्वानी बाजार स्थित यह घर बेहद मूल्यवान संपत्ति है, जहां एक मरला जमीन का स्थानीय बाजार भाव करीब पांच करोड़ रूपए है। ऐसे में वह अपने वकील के जरिये अधिकारियों से घर के लिए 25 करोड़ रूपए की मांग करेगा।’