- नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य और नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर आज गुरुवार सुबह दिल्ली के एक अपार्टमेंट में मृत पाए गए। पुलिस का कहना है कि वजीर का शव पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में तीसरी मंजिल के फ्लैट में सड़ी-गली हालत में मिला था।
3 सितंबर से लापता थे वजीर
दरअसल 67 वर्षीय वजीर 3 सितंबर से लापता थे। उनके पड़ोसियों ने पुलिस की सूचना दी कि फ्लैट से दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। शव के पास पड़े एक मोबाइल फोन के जरिए पुलिस को त्रिलोचन सिंह वजीर की पहचान करने में मदद मिली।
वजीर 1 सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे और उन्हें 3 सितंबर को कनाडा के लिए उड़ान पकड़नी थी, लेकिन वे कभी हवाईअड्डे पर नहीं पहुंचे। तभी से उनके परिजन उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक जांच से पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई। पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने आखिरी फोन कॉल किसे की थी।
इसके अलावा पुलिस फ्लैट किराए पर लेने वाले दो लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वजीर उस अपार्टमेंट में क्यों थे।