- नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली ने कोविड टीकों की केवल 13 प्रतिशत खुराक सीधे खरीदी हैं और बाकी केंद्र ने उसे दी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिल्ली को केंद्र की ओर से टीकों की 45.46 लाख खुराक नि:शुल्क दी गयी हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली ने प्रत्यक्ष खरीद के तहत 8.17 लाख खुराक खरीदी हैं और निजी अस्पतालों ने 9.04 लाख खुराक खरीदी हैं तथा अब तक कुल 52.25 लाख खुराक लगाई गयी हैं।