नई दिल्ली, । बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके की संकरी गली में बहस के दौरान एक कार चालक द्वारा कई लोगों को रौंदने का मामला सामने आया है। यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। पूरा मामला 26 अक्टूबर का है।
दो पक्षों में बहस के दौरान लोगों पर चढ़ाई कार
मिली जानकारी के मुताबिक, 26 अक्टूबर (बुधवार) को बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके की एक संकरी गली में मोटरसाइकिल सवारों और कार चालक के बीच मामूली विवाद हो गया। वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर दोनों पक्ष आपस में बहस करने लगे। इस बीच एक शख्स ने वहां पर खड़े लोगों पर कार चढ़ाकर कुचल दिया। कार की चपेट में आए तीन लोगों को गंभीर चोट आई है और उन्हें नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
आरोपित चालक गिरफ्तार
वहीं, पीड़ितों की शिकायत पर आरोपित कार चालक नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अलीपुर इलाके की एक गली में किसी मसले पर कुछ लोग आपस में बहस कर रहे हैं। इस बीच आरोपित नितिन बहस कर रहे लोगों पर तेज रफ्तार कार चढ़ा देता है। कार की चपेट में कई लोग आ जाते हैं। कार लोगों के ऊपर चढ़ाने के बाद नितिन फरार हो जाता है।
बहस के दौरान गुस्साए कार चालक ने खो दिया आपा
बताया जा रहा है कि अलीपुर की गली में बहस के दौरान गुस्साए कार चालक नीतिन ने अपना आपा खो दिया। इसके बाद गली में खड़े लड़कों पर अपनी कार चढ़ा दी और इसके बाद फरार हो गया। कार चालक नशे में था या नहीं? इसका खुलासा दिल्ली पुलिस की ओर से नहीं किया गया है।
26 सितंबर को आडी कार की टक्कर ने ली थी युवक की जान
गौरतलब है कि पिछले महीने 21 सितंबर को अलीपुर इलाके में ही तेज रफ्तार आडी कार चालक ने नितिन नाम के युवक को रौंद दिया। हैरत की बात यह है कि लोग मदद की बजाए वीडियो बनाते रहे। दरअसल, बाहरी दिल्ली के अलीपुर में तेज रफ्तार आडी चालक ने युवक नितिन को टक्कर मार दी। इससे वह 15 फुट हवा में उछलकर सड़क पर गिरा। सफेद रंग की ऑडी कार को अर्पित अग्रवाल चला रहा था, जो हादसे के बाद कुछ देर तक वहीं खड़ा रहा फिर भाग गया।