नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के Delhi Excise Policy Scam Case मामले में जेल जाने के बाद Lok Sabha Election की कैंपेनिंग में पिछड़ रही आम आदमी पार्टी अब चुनाव के लिए नई रणनीति बना रही है।
इसी के लिए पार्टी आज दिल्ली के सीएम के घर पर बड़ी बैठक कर रही है। यह बैठक दोपहर 1 बजे शुरू हो चुकी है। इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हैं।
इसके साथ ही इस मीटिंग में सुनीता केजरीवाल समेत पार्टी नेता संदीप पाठक, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और जैस्मीन शाह भी मौजूद हैं।
इस बैठक में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा कर रही है।