News TOP STORIES उत्तर प्रदेश गोरखपुर नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

देवरिया हत्याकांड: सत्य प्रकाश दुबे के बेटे से मिलने पहुंचे CM योगी, सवाल पूछते रोने लगा मासूम


गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर के सर्जरी वार्ड में भर्ती अनमोल दुबे (10) से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने उसे हौसला दिया।

सोमवार सुबह पिता सत्यप्रकाश दुबे सहित पूरे परिवार की हत्या (Deoria Murder News) देखने वाले इस मासूम को रुद्रपुर पुलिस ने यहां मरणासन्न हालत में भर्ती कराया था। गहरा मानसिक आघात लगने से वह डरा हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम पूछा तो उसने अनमोल बताया और रोने लगा। मुख्यमंत्री ने कहा, घबराओ मत इलाज हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने उपचार में लगे चिकित्सकों से बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जानकारी ली। सोमवार की शाम आठ बजे आइसीयू के बेड नंबर आठ पर शिफ्ट हुआ अनमोल अभी यहीं भर्ती है।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे, जहां उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ क‍िया। सीएम योगी ने देवरिया में हुई घटना में घायल बच्चे के अलावा डेंगू, मलेरिया से पीड़ित लोगों का हाल चाल भी लिया।