Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

देश में कम होने लगी है कोरोना की रफ्तार, कई दिनों बाद पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से नीचे


  • देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 329,517 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3,879 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई है. इस बीच कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत में राहत की खबर सामने आई है. दरअसल बीते महीने लगातार बढ़े संक्रमण के बीच आज काफी दिनों बाद पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से नीचे दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज देश का कुल पॉजिटिविटी रेट 17.83 प्रतिशत दर्ज किया गया.

वहीं पिछले दो दिनों से देश में कोरोना के मामले 4 लाख से कम आ रहे हैं. ये आंकड़े महीनेभर से बढ़ रहे आंकड़ों के मुकाबले कुछ हदतक कंट्रोल में है. लेकिन राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में ही देश में करीब 356082 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं.

भारत ने रविवार को देश में अब तक किए गए टेस्टों की कुल गिनती 267,894,549 तक ले जाने के लिए 1,356,133 कोरोनावायरस टेस्ट किए गए. जिसके बाद कुल पॉजिटिविटी रेट 20.2 प्रतिशत दर्ज किया गया था. वहीं जारी किए गए डेटा के अनुसार दैनिक संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा TPR वाले पांच राज्य – दिल्ली (29.74%), गोवा (29.21%), छत्तीसगढ़ (28.94%), महाराष्ट्र (25.11%), और मध्य प्रदेश (22.84%) हैं.

दिल्ली में दिख रहा लॉकडाफन का असर

हलांकि कोविड संक्रमितों के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावी प्रदेश दिल्ली में भी लॉकडाउन का असर दिखाई देने लगा है. राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को जारी किए गए आंकड़ो में नए संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है. संक्रमण दर भी घटी है. वहीं काफी दिनों बाद प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से नीचे 19.10 प्रतिशत रही. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना मामलो के 66234 टेस्ट किये गए. इसमें 19.10 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही. यह बीते 16 अप्रैल के बाद यह सबसे कम संक्रमण दर है. प्रदेश में पिछले 20 अप्रैल के बाद से इंफैक्शन रेट लगातार 20 प्रतिशत से ज्यादा पर बनी रही थी.