- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्कर पुलिस के लिए चुनौती बने रहे. पुलिस ने बीते 40 दिनों में 20 लाख से ज्यादा की शराब जब्त की है.
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्कर पुलिस के लिए सिर दर्द बने रहे. तस्करों ने पुलिस को बखूबी चुनौती दी. बीते 40 दिनों में पुलिस ने 20 लाख से ज्यादा की शराब जब्त की है. बड़ी बात ये रही कि शराब तस्कर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपने ठिकानों तक शराब पहुंचाने में कामयाब रहे.
150 से ज्यादा केस दर्ज
देहरादून पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा शराब तस्करों पर इस दौरान मुक़दमें दर्ज किये हैं. दरअसल, कोविड कर्फ्यू में शराब की दुकानों को बंद रखा गया था. यही वजह रही कि शराब तस्करों ने ज्यादातर यूपी और अन्य जिलों से शराब यहां लाकर महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया.