Latest News आगरा उत्तर प्रदेश

नए केसों की तुलना में दोगुने हुए ठीक, आगरा में कोरोना के एक्टिव केस अब 1300 के करीब


आगरा, । आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हाल सुधरता जा रहा है। एक दिन में जितने नए मामले सामने आते हैं, उससे करीब दोगुने से ज्‍यादा ठीक हो रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक 143 नए केस आए हैं तो 353 लोग ठीक हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को 141 नए मामले सामने आए थे, वहीं 432 लोग ठीक हुए थे। अब एक्टिव केस घटकर 1321 पर पहुंच गए हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 34995 हो गई है। कुल 32862 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 460 है। बुधवार को कोरोना से एक और मौत हुई थी। शुक्रवार तक 2325397 लोगों की जांच हो चुकी थी। शुक्रवार को एक दिन में कुल 4912 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर 94.91 फीसद पर आ गई है। आगरा में 2025779 लोगों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जनवरी में ये है आगरा का हाल

01 जनवरी 5 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25805, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।

02 जनवरी 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25833, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।

03 जनवरी 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25866, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।