चंडीगढ़। कांग्रेस के पंजाब प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह ने 5 पार्षदों को 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त करने आदेश दिए हैं। हालांकि अभी सिद्धू ने चिट्ठी पर साइन नहीं किए हैं। पार्टी इन पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। जिन पार्षदों पर कार्रवाई की जाएगी उनमें वार्ड नंबर 47 से जतिंदर सोनिया, वार्ड नंबर 47 से लाडो पहलवान, वार्ड नंबर 24 से राजिंदर सैनी, वार्ड नंबर 32 से राजेश मदान व वार्ड नं. 18 के पार्षद संदीप कुमार शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने हरमिंदर जस्सी, केवल ढिल्लो, तरसेम डीसी, अमरीक ढिल्लो, सतकार कौर और दलजीत राजू को पार्टी से बर्खास्त किया था।
बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। यहां से अकाली दल ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां कड़ा मुकाबला है। ऐसे में कुछ पार्षदों द्वारा पार्टी के खिलाफ जाकर सिद्धू का विरोध किया। इससे पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर चुकी है।
बता दें, मतदान से दो दिन पहले अमृतसर पूर्वी के चार पार्षद अकाली दल में शामिल हो गए थे। मेयर करमजीत सिंह रिंटू सहित दस कांग्रेसी पार्षद अलग-अलग पार्टियों में जा चुके हैं। इसमें सिद्धू की खासमखास पार्षद राजेश मदान, राजिंदर सैणी, जसविंदर सिंह लाडो पहलवान के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रधान व पार्षद जतिंदर सोनिया शामिल हैं। यह चारों पार्षद सिद्धू के हलके से संबंधित हैं।